हर पल ख़ुशी आपकी कदम चूमे,
माँ के दरबार में सब मिलकर झूमे,
जीवन में कभी दुखों से न हो सामना,
आपको चैत्र नवरात्रि पर यही शुभकामना.
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो,
जय माता दी।
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
हैप्पी नवरात्रि
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।
हर्षित हो मन,
पुलकित हो संसार,
नवरात्री के शुभ अवसर पर
जरूर पधारे माँ के द्वार.
Happy Navratri
बसे हो प्रभु तुम इस,
जहां के कण कण में,
तुम्हारी भक्ति से,
जगती है अलख,
कुछ करने की,
जन जन में।
माता तेरे चरणों मे,
भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो,
कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियाँ भर भर के,
तेरे दर से लाते हैं|
बिन बुलाए भी जहां,
जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी माँ,
जहां यह बंदा सुकून पाता है।
ए माँ मेरी गुनाहों को,
मेरे मैं कुबूल करता हूँ,
मोक्ष दे दे मेरी माँ,
बस यही आशा रखता हूँ।
हैप्पी चैत्र नवरात्री 2021
ज़िन्दगी गर,
दोराहे से गुजरती है,
जहां यह दिल सुकून पाता है।
रूठी है तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है दिल की भोली,
बातों में उसे लगा लेंगे.
Jisne Maa Ke Darbar Me’Jai Mata Di’ Bol Diya,
Usne Apni Band Kismat Ka Tala Khol Diya.
Happy Chaitra Navratri
सजा दो ये दरबार मेरी माता आने वाली है,
प्रेम की ज्योति जला कर दुःख-दर्द मिटाने वाली है.
नवरात्री पर्व की शुभकामनाएं
जब भी मैं बुरे समय में घबराता हूँ,
मेरी पहाड़ो वाली माता की आवाज आती है,
सारी घबराहट दूर हो जाती है,
माँ मेरे हृदय में बस जाती है.
हैप्पी चैत्र नवरात्री
Maa Mujhe Aashirwad Me Apni Bhakti Dena,
Sachchai Ke Marg Par Chaloon Itni Shakti Dena.
Happy Chaitra Navratri 2021
माँ करती सबकी बेड़ा पार है,
माँ करती सबका उद्धार है,
माँ सबके कष्टों को हरती है,
माँ भक्तों के लिए कितना कुछ करती है.
ऐ माँ मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों भरा दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना.
Jagat Palanhaar Hai Maa,
Mukti Ka Dham Hai Maa,
Hamari Bhakti Ka Aadhar Hai Maa,
Ham Sab Ki Raksha Ki Avatar Hai Maa.
Showing 1 to 20 of 79 results